Samas Hindi Grammar
Today we are going to share one of the top topics in Hindi Grammar Samas. Some multiples blogs are sharing about Samas and its parts in-depth, but we are going to share Samas and its parts in video format, not text format. According to me, there are millions of students looking for Samas and its parts in a video format because of better understanding through video.
Samas Hindi Grammar Video
Now we are going to share Video for Samas Hindi vyakaran which helps you to clear all doubts regarding Samas, after watching Samas Hindi Grammar video. If you have any queries regarding Samas, Please let me know through comment. I am waiting for your comment. My expert team will be answers to your questions related to Samas Hindi Vyakaran.
समास हिन्दी व्याकरण
समास का तात्पर्य होता है – संछिप्तीकरण। जहाँ पर कम-से-कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जाए वह समास कहलाता है।
समास के भेद :
- अव्ययीभाव समास: – इस समास में पहला पद (पूर्व पद) प्रधान होता है और पूरा पद अव्यय होता है
- तत्पुरुष समास: इस समास में दूसरा पद (उत्तर पद / अंतिम पद) प्रधान होता है इसमें कर्ता और संबोधन कारक को छोड़कर शेष छ: कारक चिन्हों का प्रयोग होता है
- कर्मधारय समास: इसमें समस्त पद सामान रूप से प्रधान होता है इसके लिंग, वचन भी सामान होते हैं इस समास में पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य होता है विग्रह करने पर कोई नया शब्द नहीं बनता
- द्विगु समास: द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक होता है विग्रह करने पर समूह का बोध होता है
- द्वंद्व समास: इसमें दोनों पद प्रधान होते हैं। विग्रह करने पर बीच में ‘और’ / ‘या’ का बोध होता है
- बहुब्रीहि समास: इस समास में कोई भी पद प्रधान न होकर अन्य पद प्रधान होता है विग्रह करने पर नया शब्द निकलता है पहला पद विशेषण नहीं होता है विग्रह करने पर समूह का बोध भी नहीं होता है
Summary of Samas
Samas is a very important topic in Hindi Grammar for class 10, 9, 8, 7, 6, and 5. In this post, you can get better and sufficient information regarding Samas and Samas ke bhed. I would like to suggest you to watch the video of Samas Hindi Vyakaran.
I would like to invite you to subscribe to our channel which is based on education and which is offering Hindi Grammar, Maths, Science, Video for Kids and other subjects and Don’t forget to suggest our channel to someone who needs it: – http://bit.ly/2IaobbD.