छत्तीसगढ़ भुइयां |भूलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड

हे दोस्तों कैसे हैं आप, आज मैं आपको Bhuiyan के बारे मैं बताउगा।जिससे आप अपना जमीन के बारे मैं पुरी जानकारी ले सकते है। Bhuiyan web पोर्टल छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया है। मेरे छत्तीसगढ़ के दोस्तों Bhuiyan पोर्टल पर कई ऑनलाइन सुविधाएँ ले सकते है जैसे की छत्तीसगढ़ भू नक्शा, B1 खसरा, P11 खतौनी रिपोर्ट | आप आसानी से Bhuiyan पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट देखने के साथ उस रिपोर्ट को पीडीऍफ़ पोरमते मैं डाउनलोड भी कर सकते है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने भू-अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना शुरू किया है जिसके दो भाग है पहला Bhuiyan और दूसरा bhunaksha है। Bhuiyan खसरा व खाता संबधित जानकारी उपलब्ध करता है वही bhunaksha खसरा नक़्शे से संबधित जानकारी उपलब्ध करता है। छत्तीसगढ़ नागरिकों के लिए Bhuiyan  के द्वारा संबधित खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने की सुविधा मुहय्या कराई गयी है वही bhunaksha मै खसरे का नक़ल देख सकते है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि से जुड़ी पूरी जानकारी ऑनलाइन कर दिया है।

भुइयां और भू नक्शा से किया लाभ होगा।

मेरे ख्याल से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भुइयां और भू नक्शा से बहुत लाभ मिलेंगे जिसका विवरण निचे दिया हुआ है।

  • छत्तीसगढ़ के निवासी को पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने परेगे जिससे समय का बहुत बचत होगी।
  • छत्तीसगढ़ के लोग जमीन से जूरी तामाम रिकॉर्ड और रिपोर्ट अब आसानी से देख सकते है।
  • भुइयां और भू नक्शा के बजाय से कालाबाजारी बंद होगा।
  • छत्तीसगढ़ के निवासी अपना खाता नंबर डाल कर जमीन का पूरी जानकारी ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ B1 खसरा P II खतौनी नकल रिपोर्ट कैसे ऑनलाइन देखेंगे और डाउनलोड करेंगे।

नीचे मैं बताने जा रहा हु की कैसे आप खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) का रिपोर्ट देख सकते है या फिर रिपोर्ट को डाउनलोड कैसे करेंगे उसके सरे विधि का विवरण दे रहा हू। आपको सिर्फ आसानी से निचे दिए गए विधि को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ bhuiyan की ऑफिसियल वेबसाइट को लॉगऑन कर इसके लिए क्लिक करे bhuiyan.cg.nic.in
  • अब दाईं तरफ नागरिक सुविधा सेक्शन में जाकर डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • खसरा खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए ग्राम चुनें या फिर ग्राम कोड दे
  • ग्राम चुनने के बाद आपसे खसरा नंबर पूछा जायेगा या फिर नाम भरने को कहा जाएगा
  • ऊपर सही जानकारी देने के बाद आपको खसरा या खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा
  • नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालने के बाद रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करें – PDF फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा | अब B1 या pII report डाउनलोड कर लीजिये|

छत्तीसगढ़ भू नक्शा – Khasra Naksha

अगर आप अपना जमीन का नक्शा देखना चाहते है तो आपको नीचे दिएगए जानकारी को बहुत ध्यान से पढ़े और फॉलो करे जिससे आप आसानी से जमीन का नक्शा देख पाएंगे।

  • छत्तीसगढ़ भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ (bhunaksha.cg.nic.in)
  • डिस्ट्रिक्ट, तहसील,RI और ग्राम चुनें
  • आप आपको दाईं तरफ नक्शा दिखेगी | नक़्शे में अपने खसरा नंबर पर क्लिक करिये
  • क्लिक करने के बाद प्लॉट की जानकारी आपको दिखेगी
  • Map Report पर क्लिक करके प्लॉट रिपोर्ट डाउनलोड कर लें | आप खसरा खतौनी रिपोर्ट भी यही से ले सकते हैं

Chhattisgarh Bhuiyan | Bhulekh, Bhunaksha – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल रिपोर्ट डाउनलोड करेने से सम्बंधित या फिर इस ब्लॉग से जुड़ी कोई भी सवाल, जानकरी या सलाह हो तो आप हमे मेल कर सकते है या फिर सोशल मीडिया पर फि डाल सकते है। आपके सवाल, जानकरी या सलाह का इंतजार रहेगा।